/sootr/media/post_banners/a2a060a1866f1ecc6eacd65a7f7f8719265a4b05c369cf6b70137ddd23d3c7f5.png)
कानपुर. यहां के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (India vs new zealand Test) के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है। पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 296 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। दूसरी पारी में टॉप आर्डर के लड़खड़ाने के बाद श्रेयस अय्यर (65) और रिद्धिमान साहा (61*) ने टीम को संभाला। टीम इंडिया ने 234/7 के स्कोर पर पारी घोषित की। न्यूजीलैंड की टीम को मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 280 रन की जरुरत है। चौथे दिन बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने 4 रन के स्कोर पर विल यंग के तौर पर अपना पहला विकेट गंवाया। उन्हें अश्विन ने पवेलियन भेजा।
साउदी का डबल धमाल
पारी के 20 ओवर में टिम साउदी ने शानदार बॉलिंग करते हुए दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल (17) और चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा (0) को LBW आउट कर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। हालांकि जडेजा ने LBW के खिलाफ रिव्यू लिया था, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद बैट पर नहीं लगी थी। मयंक के विकेट के साथ ही साउदी ने भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए। रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 5वीं बार शून्य पर आउट हुए। वहीं, साउदी भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने।
भारत की खराब शुरुआत
दूसरी पारी में टीम इंडिया की खराब शुरुआत देखने को मिली। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर काइल जेमिसन ने शुभमन गिल (1) को क्लीन बोल्ड कर दिया। पहली पारी में भी जेमिसन ने गिल को बोल्ड कर पवेलियन भेजा था। पुजारा ने भी एक बार फिर से फैंस को निराश किया। उन्होंने पिछली 40 पारियों से शतक नहीं लगाया। चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट सेंचुरी 3 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई थी। इसके बाद 23 टेस्ट मैचों की 40 इनिंग्स में उनका सबसे बेहतर परफॉर्मेंस 91 रन रहा। इस बीच वे केवल 11 हाफ सेंचुरी बना सके।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube